अक्टूबर 8, 2024 5:31 अपराह्न

printer

शारदीय नवरात्र का आज छठवां दिन, मां के कात्यायनी स्वरूप की की जा रही है पूजा

आज शारदीय नवरात्र का छठवां दिन है। इस दिन देवी मां के कात्यायनी स्वरूप की पूजा की जाती है। प्रदेश के देवी मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालु पहुंच रहे हैं और विशेष पूजा की जा रही है। इंदौर जिले में भी षारदीय नवरात्रि महोत्सव पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है।

इंदौर जिले में नवरात्रि महोत्सव की धूम हर गली-मोहल्ले और चौराहों पर नजर आ रही है। जिलेभर में 3 हजार से अधिक स्थानों पर मां अंबे की प्रतिमा स्थापित कर प्रतिदिन धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन किए जा रहे हैं। इंदौर के प्रसिध्द बिजासन माता मंदिर में इस नौ दिवसीय महोत्सव के लिए विषेष साज-सज्जा की गयी है। जिला प्रषासन ने यहां दर्षन के लिए इंदौर और आसपास के जिलों से आने वालें लाखों श्रध्दालुओं की संख्या को देखते हुए पर्याप्त सुरक्षा, पार्किंग, पेयजल और अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवायी है। वहीं प्रसिध्द अन्नपूर्णा मंदिर में भी प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रध्दालुजन मां दुर्गा के दर्षनलाभ ले रहे हैं। जिलेभर में कई सार्वजनिक उत्सव समितियां गरबों के साथ भंडारों का भी आयोजन कर रही है। जिला प्रषासन ने नवरात्रि महोत्सव के दौरान बालिकाओं, युवतियों और महिलाओं की सुरक्षा के लिए हेल्पलाइन नंबर 7049119202 जारी किया है। इसके अलावा सभी गरबा आयोजकों को आयोजन स्थल पर सीसीटीवी लगाने के साथ ही पर्याप्त संख्या में सुरक्षाकर्मी नियुक्त करने के निर्देष दिए हैं। फिलहाल जिलेभर में मां अंबे की आराधना जारी है और श्रध्दालुजन पूरी तन्मयता से मां की भक्ति में सराबोर हैं।