मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 1, 2024 7:53 अपराह्न

printer

शारदीय नवरात्रि के दौरान छत्तीसगढ़ के प्रमुख चिन्हांकित स्थलों पर चिकित्सा शिविर लगाए जाएंगे

शारदीय नवरात्रि के दौरान छत्तीसगढ़ के प्रमुख चिन्हांकित स्थलों पर चिकित्सा शिविर लगाए जाएंगे। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदेश के सभी संभागीय संयुक्त संचालक और मुख्य चिकित्सा तथा स्वास्थ्य अधिकारी और सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक को पत्र जारी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

 

पत्र में कहा गया है कि नवरात्रि के दौरान पंचमी से लेकर दशहरा तक आम लोगों का आना-जाना बढ़ जाता है। ऐसे में भीड़-भाड़ वाले स्थानों का चिन्हांकन कर चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जाए। साथ ही चिन्हांकित स्थलों में चिकित्सक और स्टाफ के साथ मेडिकल किट और एम्बुलेंस की सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

 

वहीं, बस्तर दशहरा पर्व के मद्देनजर सभी प्रमुख चिन्हांकित स्थलों पर चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है। पत्र में कहा गया है कि बस्तर दशहरा के रथयात्रा पर्व में एक चलित चिकित्सा इकाई का संचालन अनिवार्य रूप से किया जाए।