अक्टूबर 9, 2024 7:27 अपराह्न

printer

शारदीय नवरात्रि के अवसर पर राज्य के देवी दुर्गा के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़

शारदीय नवरात्रि के अवसर पर राज्य के देवी दुर्गा के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है। टिहरी गढ़वाल में स्थिति प्रसिद्व शक्तिपीठ चंद्रबदनी मंदिर में नवरात्रि के अवसर पर माता के 9 रूपों की पूजा 9 दिनों तक की जाती है। इस अवसर पर दूरदराज से श्रद्धालु देवी के दर्शन के लिये पहुंच रहे है। मंदिर के पुजारी कीर्ति राम भट्ट ने बताया कि मंदिर में सप्तमी अष्टमी और नवमी में विशेष रूप से पूजा अर्चना की जाती है। वही हरिद्वार में आज नील पर्वत पर स्थित मां चंडी देवी के दर्शनों के लिए भारी भीड़ है।