मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 31, 2024 11:28 पूर्वाह्न

printer

शारजाह वाणिज्य और उद्योग चैंबर ने शारजाह – भारत व्यवसाय मंच की मेजबानी की

शारजाह वाणिज्य और उद्योग चैंबर (एससीसीआई) ने शारजाह की निवेश संभावनाओं और गतिशील कारोबारी वातावरण से लाभ उठाने के लिए भारतीय कंपनियों से आग्रह करते हुए शारजाह- भारत व्‍यवसाय मंच की मेजबानी की। एससीसीआई के मुख्यालय में आयोजित इस मंच पर मुख्य क्षेत्रों में आर्थिक विविधता और निवेशों से संचालित शारजाह के उन्नत बुनियादी ढांचा और बाजार का प्रदर्शन किया गया।

    

यह आयोजन भारत के पीएचडी वाणिज्य और उद्योग चैंबर के प्रतिनिधिमंडल के दौरे के बाद हुआ जिसमें फिनटेक, कृषि, स्वास्थ्य, सूचना प्रौद्योगिकी, मूलभूत संरचना और रासायनिक विनिर्माण जैसे रणनीतिक क्षेत्रों की कंपनियां शामिल थी। अध्‍यक्ष अब्दुल्ला सुल्तान अल-ओवैस और शारजाह के आर्थिक निकायों के प्रतिनिधियों सहित एससीसीआई के प्रमुख अधिकारियों ने इस कार्यक्रम में भागीदारी की। इस मंच पर दोनों क्षेत्रों के निवेश अवसरों को प्रदर्शित किया गया। इस आयोजन का मुख्‍य उद्देश्‍य  कारोबारी आदान-प्रदान और व्‍यापारिक वार्ता को बढ़ावा देना था। इस आयोजन में संयुक्‍त अरब अमीरात और भारत के बीच सुदृढ़ आर्थिक संबंधों पर बल दिया गया। दोनों देशों के संबंध सतत विकास और आर्थिक प्रतिस्पर्धा के साझा दृष्टिकोण पर निर्मित है।

    

शारजाह-भारत व्यवसाय मंच दोनों पक्षों के बीच सहयोग की निरंतरता को बनाए रखने का मंच है। हाल ही में इसे दोनों पक्षों ने भारत में शारजाह के अत्यधिक सफल व्यापार मिशन चैंबर के रूप में स्‍वीकृति दी। इस मिशन के कारण 365 से अधिक व्यावसायिक बैंठकें शारजाह प्रतिनिधिमंडल और विभिन्न आर्थिक, औद्योगिक तथा निवेश क्षेत्रों की 220 से अधिक भारतीय कंपनियों के बीच हुई।