दिसम्बर 4, 2024 5:08 अपराह्न

printer

शारजाह में अंडर-19 एशिया कप क्रिकेट के ग्रुप-ए में आज भारत ने संयुक्त अरब अमारात को दस विकेट से हरा दिया

शारजाह में अंडर-19 एशिया कप क्रिकेट के ग्रुप-ए में आज भारत ने संयुक्त अरब अमारात को दस विकेट से हरा दिया। संयुक्‍त अरब अमारात की टीम पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 44 ओवर में 137 रन बनाकर आउट हो गयी। भारत के लिए युद्धजीत गुहा ने तीन जबकि चेतन शर्मा और हार्दिक राज ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में भारत ने 16 ओवर को एक गेंद में बिना किसी नुकसान के 143 रन बनाकर मैच जीत लिया। आयुष महात्रे 67 और वेभव सूर्यवंशी 76 रन बनाकर नाबाद रहे। इस जीत के साथ भारत ग्रुप-ए में चार अंको के साथ दूसरे स्‍थान पर है।

    इस बीच, दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान और जापान के बीच भी मुकाबला जारी है।