मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

नवम्बर 23, 2024 1:07 अपराह्न

printer

शांति, मानवाधिकार, सतत विकास, जलवायु या लिंग से संबंधित मुद्दों पर हिंदी समझने वाले लोगों से संवाद करने के लिए प्रतिबद्ध: इयान फिलिप्स, यूएन के मीडिया निदेशक

संयुक्त राष्ट्र के समाचार और मीडिया निदेशक इयान फिलिप्स ने कहा है कि वे शांति, मानवाधिकार, सतत विकास, जलवायु या लिंग से संबंधित मुद्दों पर हिंदी समझने वाले लोगों से संवाद करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने हिंदी भाषा में एक व्हाट्सएप चैनल शुरू करने की भी योजना बनाई है। श्री फिलिप्स ने कल हिंदी दिवस समारोह में कहा कि हिंदी भाषा करोड़ों लोगों से संवाद करने का एक प्रमुख माध्यम  है।
 
 
इस समारोह में बीरेंद्र प्रसाद बैश्य के नेतृत्व में भारतीय सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल और कई देशों के राजनयिकों ने भाग लिया। भारत के स्थायी प्रतिनिधि पी. हरीश ने कहा कि भारत जैसे बहुभाषी, बहुसांस्कृतिक और बहुजातीय राष्ट्र में हिंदी एक सेतु का काम करती है। उन्होंने कहा कि हिंदी भाषा ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम के दौरान देश को एकजुट करने में अभूतपूर्व भूमिका निभाई थी।
 
 
मॉरीशस के स्थायी प्रतिनिधि जगदीश कुन्जुल ने कहा कि उनके बहुजातीय, बहुसांस्कृतिक और बहुभाषी देश में हिंदी का बहुत महत्व है। सूरीनाम की प्रभारी वर्षा सुजाता रामरतन ने कहा कि हिंदी सूरीनाम में सम्मानित और बहुत लोकप्रिय भाषा है।