शहीद निर्मल महतो के शहादत दिवस के अवसर पर राज्यभर में उन्हें श्रद्धांजलि गई। इसी क्रम में जल संसाधन मंत्री चंपाई सोरेन ने जमशेदपुर में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया साथ ही निर्मल गेस्ट हाउस का उद्घाटन किया। वहीं आजसू प्रमुख सुदेश महतो रांची के जेल चौक स्थित शहीद निर्मल महतो की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर उनके शहादत को नमन किया। मौके पर उन्होंने कहा कि शहीद निर्मल महतो ने जो सोच और संकल्प के साथ अलग झारखंड का आंदोलन किया था उसे पूरा करने की अभी भी जरूरत है।
Site Admin | अगस्त 8, 2024 8:59 अपराह्न
शहीद निर्मल महतो के शहादत दिवस के अवसर पर राज्यभर में उन्हें श्रद्धांजलि गई
