आज शहीद दिवस है। इस अवसर पर राजघाट पर सरकारी कार्यक्रम को देखते हुए आज मध्य दिल्ली के कुछ हिस्सों में यातायात प्रतिबंध और मार्ग परिवर्तन लागू रहेंगे।
दिल्ली यातायात पुलिस के यात्रा परामर्श में कहा गया है कि मुख्य समारोह राजघाट में महात्मा गांधी स्मृति स्थल पर होगा और इसमें कई गणमान्य व्यक्तियों के शामिल होने की संभावना है। परामर्श के अनुसार गणमान्य व्यक्तियों के आवागमन और सुरक्षा की स्थिति को देखते हुए कई स्थानों पर मार्ग परिवर्तन किया जा सकता है।
जिन मार्गों में परिवर्तन हो सकता है उनमें- आईटीओ चौक, दिल्ली गेट, गुरु नानक चौक, शांतिवन चौक, राजघाट डीटीसी डिपो और आईपी फ्लाईओवर शामिल हैं। आज सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच कई प्रमुख मार्गों और आसपास के सड़कों पर यातायात प्रतिबंध, नियम और मार्ग परिवर्तन लागू किए जा सकते हैं।
इनमें बहादुर शाह जफर मार्ग पर आईटीओ चौक से दिल्ली गेट, शांतिवन चौक से आईपी फ्लाईओवर और दिल्ली गेट से नेताजी सुभाष मार्ग तक आसफ अली रोड शामिल है।
परामर्श में कहा गया है कि शांतिवन चौक से निषाद राज मार्ग तक, गुरु नानक चौक से रणजीत सिंह फ्लाईओवर तक और राजघाट डीटीसी डिपो से रिंग रोड बाईपास तक भी प्रतिबंध लागू हो सकते हैं।