जलियांवाला बाग हत्याकाण्ड का बदला लेने वाले क्रान्तिकारी शहीद ऊधम सिंह का बलिदान दिवस आज ऊधमसिंहनगर जिले में श्रद्धापूर्वक मनाया गया। सभी ने शहीद ऊधमसिंह के जज्बे को सलाम कर उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। शहीद उधमसिंह ने इंग्लैंड जाकर 13 मार्च 1940 को जनरल ओ ड्वायर को गोली मारकर जलियांवाला बाग हत्याकांड का बदला लिया था। शहीद ऊधमसिंह को 31 जुलाई को इंग्लैंड में फांसी दी गयी। जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने कहा कि शहीद उधमसिंह के नाम पर इस जिले का नाम होने से हम अपने आप को गौरान्वित महसूस करते हैं।
Site Admin | जुलाई 31, 2024 6:13 अपराह्न
शहीद ऊधम सिंह का बलिदान दिवस ऊधमसिंहनगर जिले में श्रद्धापूर्वक मनाया गया