अप्रैल 13, 2025 6:40 अपराह्न

printer

शहर के विद्यालयों में डॉ भीमराव अंबेडकर के जीवन से प्रेरित विशेष असेंबली सेशन आयोजित किये जाएंगे: दिल्ली मुख्यमंत्री

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा है कि शहर के विद्यालयों में डॉ भीमराव अंबेडकर के जीवन से प्रेरित विशेष असेंबली सेशन आयोजित किये जाएंगे, जिससे नई पीढ़ी को डॉ अंबेडकर के विचारों, संघर्षों और योगदान को जानने में मदद मिलेगी। डॉ अंबेडकर की जयंती के अवसर पर आज विधान सभा में आयोजित एक वॉकथॉन पर उन्होंने ये बात कही। श्रीमती गुप्ता ने कहा कि सभी को बाबा साहब का केवल स्मरण नहीं करना है बल्कि उनके कार्यों को अपने जीवन में भी उतारना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार डॉ. अम्‍बेडकर के दिखाए हुए मार्ग पर कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है।