मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 3, 2025 1:04 अपराह्न

printer

शहरों की हवा को स्वच्छ बनाने के लिए कई अहम निर्णय लिए गए

 

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में हुई बैठक में नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के तहत शहरों की हवा को स्वच्छ बनाने के लिए कई अहम निर्णय लिए गए। इसके तहत अब शॉपिंग मॉल में इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे, और सड़कों के बीच खाली स्थानों में बांस के पौधे लगाए जाएंगे। मुख्य सचिव ने कहा कि सराकर का लक्ष्य 2025-26 तक प्रदूषण में 40 प्रतिशत की कमी लाना है।

 

मुख्य सचिव ने डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन को शत प्रतिशत सुनिश्चित करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि मलिन बस्तियों में भी यह सेवा अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराई जाए और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके साथ ही, उन्होंने वाहनों के संबंध में स्क्रैप पॉलिसी का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने को कहा, ताकि पुराने वाहनों से होने वाले प्रदूषण को रोका जा सके।