राज्य के शहरी विकास मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने केंद्रीय शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर से नई दिल्ली में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने राज्य के विकास के लिए एक पांच सूत्रीय मांग पत्र सौंपा, जिसमें स्वच्छ भारत मिशन, जलापूर्ति, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) और चारधाम यात्रा के लिए विशेष निधि की मांग की गई। राज्य के शहरी विकास मंत्री ने स्वच्छता से जुड़ी परियोजनाओं के लिए 264 करोड़ रुपये की मांग की, जिसमें देहरादून और अन्य प्रमुख शहरों में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की परियोजनाओं का विकास शामिल है।
इसके अलावा, राज्य के जलापूर्ति सुधार के लिए भी डॉक्टर अग्रवाल ने केंद्रीय शहरी विकास मंत्री से चार सौ नब्बे करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता का अनुरोध किया। उन्होंने चारधाम के मुख्य केंद्रों में प्रशासन और संचालन के लिए 200 करोड़ की विशेष मांग का भी अनुरोध किया। इसके अलावा, वाह्य सहायतित परियोजनाओं के लिए तीन हजार तीन सौ करोड़ रुपए की मांग भी की गई।