मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 30, 2024 3:20 अपराह्न

printer

शहरी विकास मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने उत्तराखंड मेट्रो कॉर्पाेरेशन द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रगति का संज्ञान लिया

उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने उत्तराखंड मेट्रो कॉर्पाेरेशन द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रगति का संज्ञान लिया है। विधानसभा स्थित कार्यालय में हुई समीक्षा बैठक में डॉ अग्रवाल ने उत्तराखंड मेट्रो के प्रबंध निदेशक जितेंद्र त्यागी से मेट्रो नियो परियोजना की वर्तमान स्थिति जानी। इस दौरान प्रबंध निदेशक ने बताया कि करीब 2 हजार 367 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली देहरादून मेट्रो नियो परियोजना में 25 स्टेशन होंगे।

 

इसमें दो कॉरिडोर और साढ़े 22 किलोमीटर लंबाई है। उन्होंने बताया इस परियोजना को लागू करने में दो तरह के प्रस्तावों पर विचार-विमर्श किया जा रहा है। इस मौके पर शहरी विकास मंत्री ने डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रस्ताव को उच्च स्तरीय अनुमोदन के लिए तत्काल प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।