शहरी क्षेत्रों में 15 वर्ष और उससे अधिक आयु के किशोरों के लिए इस वर्ष जनवरी से मार्च के दौरान बेरोजगारी दर घटकर छह दशमलव सात प्रतिशत रह गई है। पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान बेरोजगारी दर 6 दशमलव 8 प्रतिशत थी। आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण तिमाही बुलेटिन के अनुसार, महिला बेरोजगारी दर घटकर साढे आठ प्रतिशत रह गई है। सर्वेक्षण के अनुसार, शहरी क्षेत्रों में श्रम बल भागीदारी दर में पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 48 दशमलव 5 प्रतिशत से 50 दशमलव दो प्रतिशत तक की वृद्धि देखी गई है।