मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 22, 2023 8:36 अपराह्न | MADHYA PRAD | Madhya Pradesh | MP NEWS | MPNEWS TODAY

printer

शहरी और ग्रामीण पथ विक्रेताओं का महासम्मेलन का आयोजन कल राजधानी भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में किया जायेगा

शहरी और ग्रामीण पथ विक्रेताओं का महासम्मेलन का आयोजन कल राजधानी भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में दोपहर 12 बजे किया जायेगा। सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के हितग्राहियों से संवाद करेंगे। मुख्यमंत्री द्वारा पीएम स्वनिधि शहरी क्षेत्र के हितग्राहियों को हितलाभ भी वितरित किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि कोविड महामारी के दौरान शहरी नगरीय क्षेत्र में सबसे ज्यादा प्रभावित वर्ग पथ विक्रेताओं को 10 हजार, 20 हजार एवं 50 हजार रुपये की कार्यशील पूंजी ऋण प्रदान किये जाने के लिए भारत सरकार द्वारा पीएम स्ट्रीट वेण्डर आत्मनिर्भर निधि योजना जुलाई 2020 से प्रारंभ की गई है।