नवम्बर 8, 2025 5:54 अपराह्न

printer

भारत का शहरी परिवर्तन नागरिक-केंद्रित, समावेशी और टिकाऊ होना चाहिए: मनोहर लाल

आवासन और शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि शहरीकरण विकसित भारत का मार्ग है। उन्‍होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि भारत का शहरी परिवर्तन नागरिक-केंद्रित, समावेशी और टिकाऊ होना चाहिए। श्री मनोहर लाल आज नई दिल्ली में शुरू हुए राष्ट्रीय शहरी सम्मेलन 2025 के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे। उन्‍होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि पिछले दशक की तुलना में शहरी निवेश में तेज़ी से प्रगति हुई है, जो स्वच्छ, स्वस्थ और समृद्ध शहर बनाने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। श्री मनोहर लाल ने कई प्रमुख पहलों का शुभारंभ किया। इनमें अमृत गान-जल ही जीवन, डंप-साइट उपचार त्वरक कार्यक्रम और राज्यों एवं शहरी स्थानीय निकायों के लिए क्षमता निर्माण को मज़बूत करने के लिए राष्ट्रीय शहरी कार्य संस्थान में स्थापित ज्ञान प्रबंधन इकाई शामिल हैं। उन्होंने एक नये प्‍लेटफॉर्म- अर्बन इन्‍वेस्‍ट विंडो का अनावरण किया, जो शहरी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में निवेश को सुगम बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला