मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 18, 2024 7:46 अपराह्न

printer

शहनाई और राम धुन के साथ ऐतिहासिक देवा मेले की बाराबंकी में शुरुआत

शहनाई और राम धुन के साथ ऐतिहासिक देवा मेले की आज बाराबंकी में शुरुआत हो गई। परंपरागत तरीके से देवा मेला औऱ प्रदर्शनी समिति के अध्यक्ष जिला अधिकारी की पत्नी डॉक्टर सुप्रिया ने एजाज़ रसूल गेट पर फीता काटकर मेले का उद्घाटन किया।

 

जो रब है वही राम है का संदेश देने वाले सूफी संत हाजी वारिस अली शाह द्वारा एक शताब्दी पूर्व अपने पिता की याद में शुरू किए गए इस मेले में देश के कोने-कोने से लाखों जरीन की आमद होती है। प्रगतिशील सोच रखने वाले सूफी संत हाजी साहब ने लोगों को रोजगार से जोड़ने के लिए इस मेले की नींव रखी थी तब से प्रत्येक वर्ष यहां करोड़ का व्यापार होता है।

 

सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी मेले में आने वाले भरपूर आनंद उठाते हैं इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बार यहां 100वाँ ऑल इंडिया मुशायरा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देश के नाम चीन शायर भाग लेंगे। मेला ज़ायरीन की आमद शुरू हो जाने से गुलजार हो गया ।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला