शहडोल जिले के अमलाई में आयोजित पांच दिवसीय राज्य स्तरीय साल फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच बालिका वर्ग में शहडोल और बालक वर्ग में इंदौर संभाग ने जीत लिया है। बालिका वर्ग में फाइनल मुकाबला शहडोल और नर्मदापुरम संभाग के बीच खेला गया। जिसमें शहडोल ने नर्मदा पुरम की टीम को पराजित किया। बालक वर्ग में फाइनल मैच इंदौर एवं जनजाति कार्य विभाग के बीच में खेला गया जिसमें इंदौर की टीम ने जनजाति का विभाग को पराजित किया। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 36 जिलों के खिलाड़ी शामिल हुए।
News On AIR | सितम्बर 14, 2023 8:53 अपराह्न | फुटबॉल
शहडोल: राज्य स्तरीय साल फुटबॉल प्रतियोगिता बालिका वर्ग में शहडोल और बालक वर्ग में इंदौर ने जीती