मई 14, 2025 3:33 अपराह्न

printer

शल विकास एवं सेवायोजन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने रुद्रपुर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कौशल विकास एवं सेवायोजन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने ऊधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ किया। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान- आईटीआई के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में यह सुनिश्चित किया गया कि कैसे राज्य में प्रशिक्षित युवाओं को इंडस्ट्री के अनुरूप अवसर मिल सकें।

 

इस अवसर पर श्री बहुगुणा ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आईटीआई और उद्योगों के बीच सहयोग को मजबूत करना, कौशल अन्तर को कम करना और उत्तराखण्ड के युवाओं के लिए सार्थक करियर के रास्ते तैयार करना है।