भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी विनय कुमार चौबे को गिरफ्तार कर लिया है। एसीबी की टीम सुबह उनके आवास पर पहुंची और घंटों चली पूछताछ के बाद उनकी गिरफ्तारी हुई। एसीबी ने आबकारी विभाग के संयुक्त आयुक्त गजेंद्र सिंह से भी पूछताछ की। एसीबी ने विनय कुमार चौबे पर छत्तीसगढ़ शराब सिंडीकेट से मिलकर झारखंड में नई शराब नीति बनाने और राज्य सरकार को आर्थिक नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है।
Site Admin | मई 20, 2025 8:02 अपराह्न
शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी विनय कुमार चौबे गिरफ्तार
