शराब घोटाले मामले के आरोपी अनवर ढेबर को हाईकोर्ट से मिली जमानत को सुप्रीम कोर्ट ने आज रद्द कर दिया है। बताया जा रहा है जिस मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर अनवर ढेबर को जमानत मिली थी, वही गलत साबित हो गई है।
गौरतलब है कि हाईकोर्ट ने किडनी और गॉलब्लैडर स्टोन की मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर जुलाई में अनवर ढेबर को अंतरिम जमानत दी थी। बताया जा रहा है कि अनवर ढेबर की मेडिकल रिपोर्ट बनाने वाले डीकेएस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के एक गेस्ट्रो सर्जन पर सख्त कार्रवाई की गई है। गलत मेडिकल रिपोर्ट बनाने के आरोप में राज्य सरकार की ओर से डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई है।