छत्तीसगढ़ के रायपुर जिला न्यायालय ने कथित शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी अनिल टुटेजा को 24 अप्रैल तक के लिए न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। विशेष अदालत के न्यायाधीश के छुट्टी से वापस लौटने के बाद श्री टुटेजा को पेश किया जाएगा। श्री टुटेजा को आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट में पेश किया गया था।
गौरतलब है कि ईडी शनिवार को अनिल टुटेजा को पूछताछ के लिए ले गई थी, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इससे पहले, कल न्यायालय ने उन्हें एक दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा था।
Site Admin | अप्रैल 22, 2024 8:07 अपराह्न
शराब घोटाला मामले में सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी अनिल टुटेजा को 24 अप्रैल तक की ईडी रिमांड
