छत्तीसगढ़ में कथित शराब घोटाला मामले में त्रिलोक सिंह ढिल्लन को कोर्ट से राहत नहीं मिली है। उनकी ओर से पेश जमानत याचिका पर एसीबी और ईओडब्ल्यू विशेष न्यायालय में सुनवाई हुई। न्यायालय ने दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं की बहस सुनने के बाद जमानत रद्द कर दी। इससे पहले, होटल कारोबारी अनवर ढेबर की जमानत याचिका को भी विशेष न्यायालय ने रद्द कर दिया था। वहीं, पूर्व आबकारी अधिकारी अरुणपति त्रिपाठी, अरविंद सिंह, अनवर ढेबर और त्रिलोक सिंह ढिल्लन की न्यायिक रिमांड विशेष न्यायालय ने तीस मई तक बढ़ा दी है।
Site Admin | मई 18, 2024 8:45 अपराह्न
शराब घोटाला मामले में त्रिलोक सिंह ढिल्लन को कोर्ट से नहीं मिली राहत
