छत्तीगसढ़ में हुए कथित शराब घोटाला मामले में इस्तेमाल किए गए नकली होलोग्राम एंटी करप्शन ब्यूरो-एसीबी ने करीब पांच बॉक्स जले हुए होलोग्राम जब्त किए हैं। ये होलोग्राम रायपुर शहर से लगे धनेली से मिले हैं। एसीबी ने होलोग्राम जब्त करने के साथ ही तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
Site Admin | जुलाई 4, 2024 7:31 अपराह्न
शराब घोटाला मामले में इस्तेमाल किए गए नकली होलोग्राम जब्त
