मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 10, 2024 7:42 अपराह्न

printer

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता शरद पवार ने महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले में एक चुनावी रैली को सम्बोधित किया

 

    राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता शरद पवार ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भ्रमित करने वाले बयान दे रहे हैं। श्री पवार महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले में एक चुनावी रैली में प्रधानमंत्री द्वारा 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद भाजपा में शामिल होने की पेशकश पर आज पुणे में बात कर रहे थे। उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनाव के पहले तीन-चार चरणों में भाजपा के खिलाफ माहौल बन रहा है इसलिए भाजपा नेता भ्रम पैदा कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री को किसी भी राजनीतिक दल को असली या नकली कहने का अधिकार नहीं है। श्री पवार ने कहा कि देश को एकजुट बनाये रखने के लिए सभी धर्मों को साथ लेना होगा। उन्होंने कहा कि वह अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षण बढ़ाने के विरुद्ध नहीं हैं, लेकिन राजनेता किसी एक समुदाय को लेकर कोई निर्णय नहीं ले सकते।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला