आंध्र प्रदेश के मनोनीत मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू बुधवार को दिन में 11 बजकर 27 मिनट पर कृष्णा जिले के गन्नावरम में शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यपाल एस. अब्दुल नजीर और देश भर से कई अन्य प्रमुख व्यक्ति शामिल होंगे।
मुख्य सचिव नीरभ कुमार प्रसाद ने विजयवाड़ा स्थित अपने कैंप कार्यालय में शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक कर शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने पुलिस को सुरक्षा के कडे इंतजाम करने का निर्देश दिया।