प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल से छत्तीसगढ़ के दो दिन के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान, प्रधानमंत्री पुलिस महानिदेशकों-महानिरीक्षकों के 60वें अखिल भारतीय सम्मेलन में भाग लेंगे। श्री मोदी विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक भी प्रदान करेंगे। तीन दिन का यह सम्मेलन आज से रायपुर में शुरू होगा।
इसका उद्देश्य पुलिस चुनौतियों के समाधान में हुई प्रगति की समीक्षा करना और विकसित भारत के दृष्टिकोण के अनुरूप सुरक्षित भारत के निर्माण की रूपरेखा तैयार करना है। सम्मेलन में गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और गृह राज्य मंत्री बंडी संजय कुमार भी शामिल होंगे।