राज्यभर में लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए मतदाताओं को जागरुक करने के लिए लगातार कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस सिलसिले में गिरिडीह में स्वीप कार्यक्रम के तहत झण्डा मैदान से मोहनपुर स्थित फॉरेस्ट ऑफिस तक कैंडल मार्च निकाला गया। वहीं, कोडरमा जिले के झुमरीतिलैया में फुटबॉल प्रतियोगिता का आय़ोजन हो रहा है। इस मौके पर खिलाड़ियों को नैतिक मतदान की शपथ दिलाई जा रही है।
Site Admin | मई 11, 2024 5:51 अपराह्न
शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए राज्यभर में आयोजित किए जा रहे हैं जागरुकता-कार्यक्रम
