मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

नवम्बर 10, 2025 7:16 पूर्वाह्न

printer

शतरंज विश्‍व कप में चौथे दौर में पहुंचे भारतीय ग्रैंडमास्टर कार्तिक वेंकटरमन

शतरंज विश्‍व कप में भारतीय ग्रैंडमास्टर कार्तिक वेंकटरमन ने चौथे दौर में प्रवेश कर लिया है। गोवा के पणजी में कार्तिक ने रोमानिया के ग्रैंडमास्टर बोगदान-डैनियल डीक को टाईब्रेकर में हराया। कार्तिक, अर्जुन एरिगैसी, आर प्रज्ञानंदा, पी हरिकृष्णा और विश्व जूनियर चैंपियन वी प्रणव के साथ चौथे दौर में शामिल हो गए हैं।

इस बीच, ग्रैंडमास्टर विदित गुजराती और एस.एल. नारायणन टाईब्रेक मुकाबलों में हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गए। विदित अमरीका के सैम शैंकलैंड से हार गए। नारायणन को रैपिड गेम के पहले सेट में चीन के यांगयी यू से हार का सामना करना पड़ा। प्रतियोगिता में कुल 206 भारतीयों ने भाग लिया था। इनमें से अब केवल पांच ही खिताब की दौड़ में हैं।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला