शतरंज विश्व कप में भारतीय ग्रैंडमास्टर कार्तिक वेंकटरमन ने चौथे दौर में प्रवेश कर लिया है। गोवा के पणजी में कार्तिक ने रोमानिया के ग्रैंडमास्टर बोगदान-डैनियल डीक को टाईब्रेकर में हराया। कार्तिक, अर्जुन एरिगैसी, आर प्रज्ञानंदा, पी हरिकृष्णा और विश्व जूनियर चैंपियन वी प्रणव के साथ चौथे दौर में शामिल हो गए हैं।
इस बीच, ग्रैंडमास्टर विदित गुजराती और एस.एल. नारायणन टाईब्रेक मुकाबलों में हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गए। विदित अमरीका के सैम शैंकलैंड से हार गए। नारायणन को रैपिड गेम के पहले सेट में चीन के यांगयी यू से हार का सामना करना पड़ा। प्रतियोगिता में कुल 206 भारतीयों ने भाग लिया था। इनमें से अब केवल पांच ही खिताब की दौड़ में हैं।