मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 16, 2024 8:06 पूर्वाह्न

printer

शतरंज: भारत के डी गुकेश कनाडा के टोरेंटो में फिडे कैंडिडेट्स 2024 के 10वें दौर में इयान नेपोमनियाची के साथ मैच बराबर करके शीर्ष  पर

शतरंज में भारत के डी गुकेश कनाडा के टोरेंटो में फिडे कैंडिडेट्स 2024 के दसवें दौर में इयान नेपोमनियाची के साथ मैच बराबर करके शीर्ष स्‍थान पर बने हुए हैं। इस बीच विदित गुजराती भी अपने साथी खिलाडी आर प्रज्ञानानंद के खिलाफ मैच बराबर करने में सफल रहे।

18 वर्षीय खिलाडी आर प्रज्ञानानंद चार गेम बाकी रहते केवल आधे अंक से इस प्रतियोगिता के शीर्ष खिलाडियों से पीछे थे। वहीं अमरीका के हिकारू नाकामुरा और फैबियानो कारूआना भी प्रज्ञानानंद के ही स्‍तर पर बने हुए हैं। इसका अर्थ यह है कि पांच खिलाडी अभी भी खुली श्रेणी में जीत के लिए प्रतिस्‍पर्धा में हैं।