शतरंज में भारत की आर. वैशाली और हरिका द्रोणवल्ली ने जॉर्जिया में चल रहे फिडे महिला विश्व कप के प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। कोनेरू हम्पी और दिव्या देशमुख पहले ही अंतिम 16 में पहुंच चुकी हैं।
प्री-क्वार्टर फाइनल में वैशाली का सामना कज़ाकिस्तान की मेरुएर्ट कामलिडेनोवा से जबकि द्रोणवल्ली का मुकाबला रूस की कैटरीना लागनो से होगा।
दिव्या देशमुख का सामना चीन की झू जिनर से और कोनेरू हम्पी का स्विट्जरलैंड की एलेक्जेंड्रा कोस्टेनियुक से होना है।