सिंगापुर में फिडे विश्व शतरंज चैंपियनशिप में भारत के डी. गुकेश और मौजूदा विश्व चैंपियन चीन के डिंग लिरेन के बीच नौवीं बाज़ी भी ड्रा रही। दोनों खिलाड़ी 54 चालों के बाद बाज़ी ड्रा कराने पर सहमत हुए। अब दोनों खिलाड़ियों के साढ़े चार अंक हो गए हैं जबकि चैंपियनशिप जीतने के लिए साढ़े सात अंक की जरूरत है। आज विश्राम का दिन है। दसवीं बाज़ी कल खेली जाएगी। अगर दोनों खिलाड़ियों के अंक बराबर रहते हैं तो फास्टर टाइम कंट्रोल के अंतर्गत मुकाबला खेला जाएगा और विजेता घोषित किया जाएगा।
Site Admin | दिसम्बर 6, 2024 7:57 पूर्वाह्न
फिडे विश्व शतरंज चैंपियनशिप में भारत के डी. गुकेश और चीन के डिंग लिरेन के बीच नौवीं बाज़ी भी ड्रा
