दिसम्बर 18, 2024 8:29 पूर्वाह्न

printer

शतरंज: डी. गुकेश ने आगामी विश्व रैपिड और ब्लिट्ज चैंपियनशिप से नाम वापस लिया

शतरंज के नए विश्व चैंपियन डी. गुकेश ने आगामी विश्व रैपिड और ब्लिट्ज चैंपियनशिप से नाम वापस ले लिया है। ग्रैंडमास्‍टर गुकेश ने विश्व शतरंज चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर डिंग लिजेन के खिलाफ जीत हासिल की थी।

विश्व रैपिड और ब्लिट्ज चैंपियनशिप में अर्जुन एरिगैसी और आर. प्रज्ञानंद भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस प्रतियोगिता में शतरंज में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन के साथ-साथ सुपर-ग्रैंडमास्टर फैबियानो कारुआना, इयान नेपोमनियाचची और हिकारू नाकामुरा भी हिस्‍सा लेंगे।

विश्व रैपिड और ब्लिट्ज चैंपियनशिप 26-31 दिसंबर को न्यूयॉर्क में आयोजित की जाएगी।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला