मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 21, 2024 7:15 पूर्वाह्न

printer

शतरंज ओलंपियाड में 9वें राउंड में उज्बेकिस्तान से ड्रॉ के बाद भारत शीर्ष पर 

हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में 45वें शतरंज ओलंपियाड में भारतीय टीम का विजय अभियान जारी है। ओपन वर्ग के नौवें दौर में भारत का उज्बेकिस्तान के साथ मुकाबला 2-2 की बराबरी पर छूटा। अंकतालिका पर भारत 17 अंकों के साथ शीर्ष पर बना हुआ है। हालांकि, महिला वर्ग में अमरीका के साथ 2-2 की बराबरी के बाद भारत 15 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गया है।

 

ओपन वर्ग में, डी. गुकेश, आर. प्रागनानंदा, अर्जुन एरिगैसी और विदित गुजराती सहित सभी चार भारतीय खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी बाजी ड्रॉ खेली। दूसरे स्थान पर मौजूद अमरीका से भारत दो मैच प्वाइंट आगे है।