मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 19, 2024 7:29 पूर्वाह्न

printer

शतरंज ओलंपियाड: भारतीय टीम ने ओपन सेक्शन के सातवें राउंड में चीन को दी मात

हंगरी में खेले जा रहे 45वें शतरंज ओलंपियाड में भारतीय टीम ने कल ओपन सेक्शन के सातवें राउंड में चीन को हरा दिया। ओपन सेक्शन में भारतीय टीम ने चीन के 1.5 अंकों के जबाव में 2.5 अंक से जीत दर्ज की।

 

डोम्माराजू गुकेश ने शीर्ष बोर्ड पर चीन के वेई यी को हराया, जिससे भारत को सातवें दौर का मैच जीतने में मदद मिली। भारत बनाम चीन के बाकी तीन मुकाबले ड्रॉ पर समाप्त हुए।

   

इस जीत के बाद ओपन वर्ग में भारतीय टीम के पास 14 मैच अंक हैं। जॉर्जिया को हराने के बाद भारतीय महिला टीम के भी 14 मैच अंक हो गये है। भारत की ओपन और महिला टीमों ने शतरंज ओलंपियाड के दूसरे चरण में प्रवेश कर लिया है। ये दोनों टीमें अब तक कोई बाजी नहीं हारी हैं।