सितम्बर 15, 2024 7:20 पूर्वाह्न

printer

शतरंज ओलंपियाड के चौथे राउंड में, ओपन और महिला दोनों वर्गों में भारतीय टीम ने शानदार जीत हासिल की

हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में शतरंज ओलंपियाड के चौथे राउंड में, ओपन और महिला– दोनों वर्गों में भारतीय टीम ने शानदार जीत हासिल की है। ओपन वर्ग में भारतीय टीम ने सर्बिया को हराया, जबकि महिला टीम ने फ्रांस पर जीत दर्ज़ की। आज पांचवे राउंड में, महिला टीम का मुक़ाबला कजाकिस्तान से है। ओपन वर्ग के पांचवे राउंड में, आज भारतीय टीम अजरबैजान के साथ खेलेगी। शतरंज ओलंपियाड में अभी सात राउंड बाकी हैं।