मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 17, 2024 12:28 अपराह्न

printer

शतरंज ओलंपियाड के ओपन खंड में भारतीय दल ने हंगरी के विरूद्ध 3-1 से जीत दर्ज की

45वें शतरंज ओलंपियाड के ओपन खंड में भारतीय दल ने कल बुडापेस्‍ट में हंगरी के विरूद्ध 3-1 से जीत दर्ज की है, जबकि महिलाओं की टीम ने छठे राउंड में अर्मेनिया के विरूद्ध 2.5 -1.5 से जीत दर्ज की। भारत के पुरूष और महिलाओं की दोनों टीम ने शतरंज ओलंपियाड में लगातार छठी जीत दर्ज की है। इससे दोनों टीम अंक तालिका में शीर्ष पर आ गये हैं।

 

ओपन खंड में ग्रैंडमास्‍टर अर्जुन ऐरीगायसी फिलहाल विश्‍व के चौथे नंबर के शतरंज खिलाड़ी हैं। वे लगातार छह मैच जीतकर टूर्नामेंट में अजेय बने हुए हैं। अर्जुन ने रूसी मूल के हंगरी के खिलाड़ी सुगिरोव सानन को हराया। महिलाओं के खंड में दिव्‍या देशमुख अर्मेनिया के विरुद्ध मैच में भारत की एकमात्र विजेता रही हैं। उन्‍होंने ऐलीना डेनिएलियान को हराकर भारत को बढत दिलाई। इस टूर्नामेंट में एक दिन का विराम दिया गया है। यह टूर्नामेंट कल सातवें राउंड के साथ फिर शुरू होगा। शतरंज ओलंपियाड में पांच राउंड शेष बचे हैं।