मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 20, 2024 7:11 पूर्वाह्न

printer

शतरंज ओलंपियाड: ओपन सेक्शन के 8वें दौर में भारतीय पुरुष टीम ने ईरान को हराकर स्‍वर्ण पदक की दावेदारी मजबूत की

45वें शतरंज ओलंपियाड में, ओपन सेक्शन के 8वें दौर में, भारतीय पुरुष टीम ने ईरान को हराकर स्‍वर्ण पदक की दावेदारी मजबूत कर ली है। हालांकि, हंगरी की राजधानी बुडापेस्‍ट में चल रहे इस मुक़ाबले के महिला वर्ग में, भारत को पौलैंड से हार का सामना करना पड़ा। आठवें दौर के बाद भारत, कजाकिस्‍तान और पोलैंड की महिला टीमों के समान रूप से चौदह-चौदह अंक हैं।

   

ओपन सेक्‍शन में, विश्‍व नम्‍बर चार खिलाडी अर्जुन एरिगैसी ने ईरान के बरदिया दानेश्वर पर एकतरफा जीत दर्ज की। विश्‍व चैम्पियनशिप चैलेंजर डी. गुकेश ने ईरान के परहम मगसूदलू को पराजित किया। आर. प्रज्ञानानन्‍द और ईरान के अमीन ताबातबइ के बीच मुकाबला ड्रॉ रहा। विदित गुजराती ने ईरान के इदानी पौया पर शानदार जीत हासिल की।