मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 23, 2024 8:10 पूर्वाह्न

printer

शतरंज ओलंपियाड: ओपन और महिला श्रेणी दोनों में स्‍वर्ण पदक जीतने के लिए पीएम नरेन्‍द्र मोदी ने की भारतीय दल की सराहना

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने 45वें शतरंज ओलंपियाड में ओपन और महिला श्रेणी, दोनों स्‍वर्ण पदक जीतने के लिए भारतीय दल की सराहना की है। उन्‍होंने उल्‍लेखनीय उपलब्धि के लिए पुरुषों और महिलाओं की अतुल्‍य शतरंज टीमों को बधाई दी है।

 

सोशल मीडिया पर एक पोस्‍ट में श्री मोदी ने कहा कि इन सफलताओं से देश के खेल इतिहास में एक नए अध्‍याय की शुरुआत हुई है। उन्‍होंने आशा प्रकट की, कि इस सफलता से आने वाली पीढि़यों को शतरंज के क्षेत्र में उत्‍कृष्‍टता के लिए प्रेरणा मिलेगी।