बागेश्वर जिले के कुंवारी की तलहटी में शंभू नदी में एक बार फिर से झील बननी शुरू हो गई है। इससे चमोली जिले को खतरा होने की संभावना को देखते हुए प्रशासन सतर्क हो गया है। इसकी जांच के लिए एक टीम कपकोट से रवाना हुई।
गौरतलब है कि शंभू नदी में आर्टिफिशल लेक का सबसे पहले 2022 में देखी गई, जिसके बाद प्रशासन द्वारा एक टीम भेजकर इस झील को खुलवाया था। इसके बाद अप्रैल 2024 में फिर इस नदी पर झील बनी थी।