शंघाई मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट में भारत के रोहन बोपन्ना और क्रोएशिया के इवान डोडिग की जोड़ी पुरुष युगल के दूसरे दौर में पहुंच गई है। कल पहले दौर में इस जोड़ी ने स्पेन के पेड्रो मार्टिनेज और पाब्लो कैरेनो की जोड़ी को 6-4, 6-3 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया।
पिछले सप्ताह चाइना ओपन के शुरुआती दौर में बाहर होने के बाद बोपन्ना और डोडिग की पांचवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने केवल एक घंटे तीन मिनट में यह जीत हासिल की। इस साल जोड़ीदार के रूप में यह उनकी पहली जीत है।