बैडमिंटन में, स्विट्जरलैंड के बासेल में भारत के शंकर सुब्रमण्यन स्विस ओपन चैंपियनशिप के पुरुष सिंगल्स क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। सुब्रमण्यन ने डेनमार्क के एंडर्स एंटोनसेन को 18-21, 21-12, 21-5 से हराया। आज क्वार्टर फाइनल में उनका मुकाबला फ्रांस के क्रिस्टो पोपोव से होगा।
वहीं, महिला डबल्स में त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की शीर्ष भारतीय जोड़ी भी जर्मनी की एमिली लेहमैन और सेलिन हब्स की जोड़ी को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई। आज सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए भारतीय जोड़ी का सामना हांगकांग चीन की येउंग नगा टिंग और येउंग पुई लैम की जोड़ी से होगा।
अन्य सभी भारतीय खिलाड़ियों को अपने-अपने वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा।