मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 23, 2024 10:24 पूर्वाह्न

printer

व्हार्टन बिजनेस स्कूल में अपने भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आयुष्मान भारत योजना की उत्कृष्टता पर प्रकाश डाला

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि आयुष्मान भारत योजना सामाजिक सुरक्षा के उत्‍कृष्‍ट कार्यक्रमों में से एक है। अमरीका में पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय के अंतर्गत व्हार्टन बिजनेस स्‍कूल में एक वार्तालाप के दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि यह कार्यक्रम लोगों को स्‍वास्‍थ्‍य बीमा प्रदान करने के लिए शुरू किया गया। इसके अंतर्गत अब तक छह करोड़ तीस लाख से अधिक लोगों को अस्‍पतालों में उपचार प्रदान किया गया है। उन्‍होंने यह भी कहा कि अब इस कार्यक्रम का लाभ 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों के लिए उपलब्‍ध है।

 

डिजिटल ढांचे के बारे वित्त मंत्री ने कहा कि भारत के प्रत्येक नागरिक को डिजिटल एक्सेस प्रदान की गई है, जो एक शक्तिशाली माध्यम है। उन्‍होंने कहा कि डिजिटल ढांचे के बदौलत भारत तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बना है।