मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 14, 2025 12:40 अपराह्न

printer

व्लादिमीर पुतिन ने रूस-यूक्रेन युद्ध पर ध्‍यान देने के लिए पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप समेत विश्‍व के कई नेताओं के प्रति आभार जताया

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रूस-यूक्रेन युद्ध पर ध्‍यान देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप समेत विश्‍व के कई नेताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है।

 

बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको के साथ कल एक संयुक्त संवाददाता सम्‍मेलन में श्री पुतिन ने कई वैश्विक चुनौतियों के बावजूद युद्धग्रस्त क्षेत्र में शांति लाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी और ब्राजील तथा दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपतियों समेत विश्व के कई नेताओं के प्रयासों की सराहना की।

 

इससे पहले, अमेरिका ने 30 दिन के युद्ध विराम का प्रस्ताव रखा था, जिसमें रूस से बिना किसी शर्त, इस प्रस्‍ताव को स्वीकार करने का आग्रह किया गया था। यूक्रेन ने इस सप्ताह की शुरुआत में सऊदी अरब में हुई वार्ता के दौरान युद्ध विराम प्रस्ताव पर सहमति जताई थी। राष्ट्रपति पुतिन ने भी युद्ध विराम पर हामी भरते हुए कहा कि कुछ बारीकियां हैं जिन पर ध्यान देने की आवश्यकता है।

 

इस बीच, राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने पुतिन की टिप्पणियों को आशाजनक बताया। लेकिन यह सुझाव भी दिया कि मसले पर अभी चर्चा की जरूरत है।