मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 11, 2023 3:25 अपराह्न | Madhya Pradesh | MADHYA PRADESH NEWS | MP NEWS

printer

व्यापारियों से लिए जाने वाले गार्बेज शुल्क का युक्तिकरण किया जायेगा

व्यापारियों से लिए जाने वाले गार्बेज शुल्क का युक्तिकरण किया जायेगा। सोना, चाँदी पर बढ़ाई गई एक्साइज ड्यूटी के विरोध में किए गए आंदोलन और प्रदर्शन के समय व्यापारियों पर दर्ज किए गए सभी मुकदमे वापस लिए जायेंगे। ग्वालियर अंचल के व्यापारिक औद्योगिक विकास पर मध्यप्रदेश चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज ग्वालियर द्वारा आयोजित संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने व्यापारियों और उद्योगपतियों के हित में ये घोषणाएं कीं। मुख्यमंत्री ने व्यापारियों की मांग पर ट्रांसपोर्ट नगर में उच्च गुणवत्ता की सीमेंट कंक्रीट बनाए जाने की मांग पर सड़कों के निर्माण के लिए धनराशि उपलब्ध कराने की भी घोषणा की। औद्योगिक क्षेत्र को संपत्तिकर मुक्त किए जाने की मांग पर उन्होंने कहा कि इसका परीक्षण कराया जायेगा और औद्योगिक क्षेत्र में व्यापारियों पर 2 टैक्स न लगे  यह भी तय करेंगे। मुख्यमंत्री ने चेम्बर ऑफ कॉमर्स के महत्वपूर्ण सुझावों के संबंध में कहा कि जल उपभोक्ताओं के बकाया बिलों के लिए विद्युत विभाग की तरह ही योजना बनाकर जल उपभोक्ताओं के लंबित बिलों का निराकरण किया जायेगा। इसके लिए शासन स्तर से रणनीति बनाकर कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि व्यापारी की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है। आवश्यक हुआ तो संबंधित कानूनों में भी प्रावधान किया जायेगा।