मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 2, 2024 8:24 अपराह्न

printer

व्यापमं द्वारा 9 जून को पीएटी, प्री-बीए बीएड और प्री-बीएससी बीएड की प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल-व्यापमं द्वारा नौ जून को पीएटी, पीपीटी के साथ ही प्री-बीए बीएड और प्री-बीएससी बीएड की प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। इन प्रवेश परीक्षाओं के लिए व्यापमं ने प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। अभ्यर्थी प्रवेश पत्र व्यापमं की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से एक संक्षिप्त यूआरएल भी भेजा जाएगा, जिससे वे अपने मोबाइल पर सीधे प्रवेश पत्र प्राप्त कर उसका प्रिंटआउट ले सकते हैं। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में फोटोयुक्त आईडी प्रूफ जैसे मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पेन कार्ड और आधार कार्ड, पासपोर्ट, विद्यालय का फोटोयुक्त परिचय पत्र ले जाना अनिवार्य होगा। आईडी की फोटोकॉपी मान्य नहीं होगी।
पीएटी और पीपीटी की परीक्षाएं सुबह की पाली में और प्री-बीए बीएड और प्री-बीएससी बीएड परीक्षा का आयोजन दूसरी पाली में किया जाएगा।