उपमुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि व्यस्त रेलवे क्रॉसिंग फाटकों पर रेलवे ओवर ब्रिज बनाया जाएगा। उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात के दौरान प्रदेश में रेलवे योजनाओं के बारे में बातचीत की और ज्ञापन भी सौंपा। मुलाकात के बाद श्री सिन्हा ने कहा कि पथ निर्माण विभाग के स्वामित्व वाली सड़कों पर रेलवेे क्रॉसिंग के बदले आरओबी बनाए जाने की मांग रेल मंत्री से की है। रेल मंत्री ने अधिक से अधिक आरओबी निर्माण का आश्वासन दिया है। श्री सिन्हा ने कहा कि आरओबी के निर्माण से दुर्घटनाओं में कमी आयेगी।