मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 22, 2025 7:01 पूर्वाह्न

printer

वॉशिंगटन स्थित भारतीय दूतावास ने एच-1बी वीजा शुल्क घोषणा के बाद भारतीय नागरिकों के लिए आपात सहायता नंबर जारी किया

अमरीका के वॉशिंगटन में भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों के लिए आपात सहायता नम्‍बर जारी किया है। एच-1बी वीजा आवेदनों पर एक लाख डॉलर का वार्षिक शुल्‍क लगाने की राष्‍ट्रपति ट्रंप की घोषणा के बाद यह कदम उठाया गया है। भारतीय दूतावास ने एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में कहा कि तत्‍काल मदद चाहने वाले भारतीय नागरिक +1-202-550-9931 पर कॉल कर सकते हैं। केवल तत्‍काल सहायता की जरूरत पड़ने पर ही इस नम्‍बर का इस्‍तेमाल किया जा सकता है। 

 

इस बीच, भारत सरकार ने अपने सभी मिशन और पोस्ट को अगले चौबीस घंटों के दौरान अमरीका लौटने वाले भारतीय नागरिकों को हरसंभव सहायता उपलब्‍ध कराने का निर्देश दिया है।

 

अमरीका के राष्‍ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रंप ने एच-1बी वीजा आवेदनों पर एक लाख डॉलर का वार्षिक शुल्‍क लगाने की घोषणा पर हस्‍ताक्षर कर दिए हैं। अमरीकी प्रशासन के एक वरिष्‍ठ अधिकारी ने स्‍पष्‍ट किया कि केवल नए एच-1बी वीजा आवेदनों पर ही यह शुल्‍क लगेगा। मौजूदा वीजा धारकों या इसका नवीकरण करवाने पर नया शुल्‍क लागू नहीं होगा।

 

भारतीय प्रौद्योगिकी पेशेवरों पर नये शुल्क के असर को लेकर गंभीर चिंता उत्‍पन्‍न हो गई है। फिलहाल एच-1बी वीजा की कुल संख्या का लगभग 71 प्रतिशत भारतीय नागरिकों को जारी किया जाता है।