मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 30, 2025 11:14 पूर्वाह्न

printer

वॉलीबाल प्रतियोगिता शुरू

प्रदेश के आठ जिलों के 11 शहरों में राष्ट्रीय खेलों की विभिन्न स्पर्धाएं चल रही हैं। इसी कड़ी में ऊधमसिंह नगर के रुद्रपुर स्थित मनोज सरकार स्पोट्र्स स्टेडियम में वॉलीबाल प्रतियोगिता शुरू हो गई है। पहले दिन वॉलीबाल मुकाबले में केरल ने पश्चिम बंगाल को और दूसरे मुकाबले में राजस्थान ने हिमाचल प्रदेश को शिकस्त दी।

 

इस अवसर पर नोडल अधिकारी डॉ. नीरज खैरवाल ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता खिलाड़ियों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराना है। एशियन फेंसिंग कॉन्फ़ेडरेशन के महासचिव राजीव मेहता ने कहा कि यूपी से अलग होने के बाद पहली बार उत्तराखंड को राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी का अवसर मिला है।

 

आकाशवाणी से बातचीत में उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य में खेल आधारभूत ढांचा काफी मजबूत है तथा राज्य के सभी खेल मैदानों को विश्व स्तरीय बनाया गया है।