मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 26, 2025 1:25 अपराह्न

printer

वैष्‍णो देवी मंदिर की सुरक्षा के लिए कटरा में स्थित एकीकृत कमान और नियंत्रण केंद्र अगले महीने से होगा सक्रिय

जम्‍मू-कश्‍मीर में श्री माता वैष्‍णो देवी मंदिर की सुरक्षा के लिए जम्‍मू के रियासी जिले के कटरा में स्थित एकीकृत कमान और नियंत्रण केंद्र अगले महीने के पहले सप्‍ताह से सक्रिय हो जाएगा। हमारे संवाददाता ने बताया है कि श्री माता वैष्‍णो देवी श्राइन बोर्ड ने कल इस संबंध में एक संयुक्‍त समीक्षा बैठक की।

 

 

सेना और सुरक्षा तथा खुफिया विभागों के वरिष्‍ठ अधिकारियों ने बैठक में भाग लिया। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस नए नियंत्रण केंद्र में सात सौ सीसीटीवी कैमरों और आधुनिक उपकरणों के माध्‍यम से मंदिर क्षेत्र और यात्रा मार्ग में कड़ी निगरानी की जाएगी। केवल अधिकृत पिट्ठू और खच्‍चर वालों को अपनी सेवाएं देने की अनुमति दी जाएगी।